विधायक रामपुकार ने यात्री प्रतिक्षालय का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के संबंध में किया संतोष व्यक्त
माननीय राम पुकार सिंह जी ने कि यात्री प्रतिक्षालय का निरीक्षण आज माननीय विधायक ग्राम पंचायत चिकनीपानी की साइकिल वितरण कार्यक्रम से लौटते समय पाकर गांवचौक में उनकी अनुशंसा पर खनिज न्यास मद से स्वीकृत यात्री प्रतीक्षालय जिसकी लागत ₹800000 है का निरीक्षण किया उक्त कार्य उक्त कार्य की स्वीकृति माननीय राम पुकार सिंह जी के अनुशंसा पर खनिज न्यास मध्य से हुई है इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज परिसर ग्राम पंचायत किलकिला में भी यात्री प्रतीक्षालय की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक जी के द्वारा दिलाई गई है आज उन्होंने पाकर गांव के यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण कर गुणवत्ता के संबंध में संतोष व्यक्त किया उनके साथ ग्राम पंचायत प्रकार गांव की सरपंच श्रीमती धानमती प्रधान सचिव संदीप कुमार एवं पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे निरीक्षण करते समय कुछ ग्राम वासियों ने माननीय राम पुकार सिंह जी को यात्री प्रतीक्षालय की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उन्होंने कहा कि यह यात्री प्रतीक्षालय इस स्थान के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा