सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने किया जशपुर जिले का दौरा, मतदान केंद्र, सड़क निर्माण, स्वास्थ केंद्र सहित राजपुरी जलप्रपात का लिया जायजा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने किया जशपुर जिले का दौरा, मतदान केंद्र, सड़क निर्माण, स्वास्थ केंद्र सहित राजपुरी जलप्रपात का लिया जायजा

सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने किया जशपुर जिले का दौरा, मतदान केंद्र, सड़क निर्माण, स्वास्थ केंद्र सहित राजपुरी जलप्रपात का लिया जायजा




जशपुर। सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने 11 अगस्त को कल जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला केराडीह में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों में किए जा रहे व्यवस्थाओं का जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर 80 से ऊपर आयु वर्ग वाले वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया। ताकि ऐसे मतदाता जो कि मतदान केंद्र में नहीं पहुंच सकते उनको वस्तुस्थिति अनुरूप आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने एपिक कार्ड, रैंप व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

संभागायुक्त ने जिले में चल रहे निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में मतदाताओं को सूची में जोड़ने, पात्र मतदाताओं के सत्यापन करने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को लगातार सक्रिय होकर कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता व सजगता के साथ नियमानुसार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ व निर्वाचन में लगे अधिकारियों को वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन को प्रतिशत मतदान कराने सुनिश्चित करने की बात की।

सरगुजा कमिश्नर ने बगीचा-चराईडांड सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा

कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य में प्रगति लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समय अवधि में पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने बरसात में भी कार्य निरंतर करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। जिससे निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि बगीचा-चराईडांड सड़क अंबिकापुर के लिए प्रमुख मार्ग है। आम जनता को आवागमन में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर कार्य करें।

सरगुजा कमिश्नर पहुंची राजपुरी जलप्रपात, सुंदरता देख प्रसन्नता प्रकट की

जिले के दौरे में आई सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने राजपुरी जलप्रपात पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पर्यटकों को सुंदर जलप्रपात को देखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा। कमिश्नर ने राजपुरी जलप्रपात की सुंदरता को देख प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह जलप्रपात बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात के जैसा ही महसूस होता है। सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने ने की बात कही।

सरगुजा कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का किया निरीक्षण

कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को दी जाने वाली सुविधा, दवाईयां, डॉक्टर्स, कर्मचारी, प्रसव सुविधा, पुरुष एवं महिला वार्ड, भर्ती मरीजों और ओपीडी की जानकारी लेते हुए लोगों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कमिश्नर ने पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचकर बच्चों के माताओं से चर्चा की तथा नियमित पौष्टिक आहार का उपयोग करने समझाइश दी। जिससे वजन में वृद्धि होगी। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में बनाए गए किचन का अवलोकन किया तथा मीनू अनुसार पौष्टिक आहार प्रदाय करने कहा। इनके दौरे के दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, उपयुक्त महावीर राम, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, एसडीएम आर एस ला, श्रीमती श्यामा पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom