जोगपाल में धूमधाम से ग्रीन डे सेलिब्रेशन संपन्न
नगर के निजी स्कूल जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में दिनांक 12/8/2023 दिन शनिवार को प्री- प्राइमरी बच्चों का ग्रीन डे सेलिब्रेशन संपन्न किया गया ।बच्चे हरे रंग के कपड़े और हरे क्राउन में स्कूल आए। बच्चे ने हरे-हरे फलों सब्जियों के फैंसी ड्रेस में अपना प्रदर्शन किया ।हरे -हरे पोस्टर, गुब्बारे और पत्तों से सजावट की गई।बच्चों ने हरे- हरे सब्जियों और फलों के महत्व को एक-एक करके बताया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर और और एडमिनिस्ट्रेटर मंजोत सिंह भाटिया और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। स्कूल के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया जी ने बच्चों को हरी सब्जियों और फलों के महत्व को समझाया।उन्होंने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियों फलों का सेवन करना जरूरी है इससे हमें पोषक तत्व मिलते हैं और हम स्वस्थ रह पाते हैं। बच्चों को ये सब जानकारी दी गई। इस तरह स्कूल में ग्रीन डे का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ ।