जोगपाल पब्लिक स्कूल में फ्लैग मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 12/8/2023 दिन शनिवार को नगर की निजी स्कूल जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में प्राइमरी कक्षा में फ्लैग मेकिंग और छठवीं से बारहवीं कक्षा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।स्कूल चार हाउस में विभाजित है। यह प्रतियोगिता हाउस वाइज आयोजित किया गया। प्राइमरी कक्षाओं में देश के प्रति प्रेम की भावना को ध्यान में रखते हुए तिरंगा बनवाए गए । पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों ने कलर पेपर से तिरंगा बनाएं कक्षा तीसरी से पांचवी के बच्चों ने आइसक्रीम स्टिक से तिरंगा बनाएं। स्कूल के सभी बच्चों ने इसमें भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन किया। कक्षा छठवीं से 12वीं के बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में बढ- चढ़कर भाग लिए । इस प्रतियोगिता में स्कूल के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर,एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया और शिक्षिकाएं मौजूद रही। स्कूल के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया जी ने इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में नए उत्साह को जन्म देती है, जिससे भविष्य में बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं को आसानी से जीते जा सकते हैं, इस तरह यह प्रतियोगिता संपन्न हुई।