रक्षा बंधन त्यौहार के अवसर पर प्रज्ञापिता ब्रम्हाकुमारी जशपुर की बहनों ने डीआईजी सह एसएसपी जशपुर को एवं डी.पी.एस. स्कूल की छात्राओं ने सिटी कोतवाली जशपुर स्टाॅफ को राखी बांधकर मनाया त्यौहार,
थाना प्रभारी जशपुर ने डी.पी.एस. स्कूल की छात्राओं को उपहार देकर थाना में घुमाया,
रक्षा बंधन त्यौहार के अवसर पर आज प्रज्ञापिता ब्रम्हाकुमारी जशपुर की बहन बी.के. नीलम, डी.के. रूकमणी द्वारा पुलिस कार्यालय में आकर डीआईजी सह एसएसपी जशपुर श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) को राखी बांधकर त्यौहार मनाया। डीआईजी सह एसएसपी जशपुर द्वारा उनसे कुशलक्षेम प्राप्त कर उन्हें उपहार प्रदान किया गया।
डी.पी.एस. स्कूल की छात्राओं ने आज सिटी कोतवाली जशपुर में आकर समस्त स्टाॅफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया। निरीक्षक रविशंकर तिवारी ने सभी छात्राओं को थाना विजीट कराकर थाना के कार्य-प्रणाली के बारे में बताया। उत्साही छात्राओं ने थाना प्रभारी से संबंधित विभिन्न प्रष्न पूछकर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षक द्वारा सभी छात्राओं को उपहार प्रदान किया गया।