अपराधी किस्म के लोगों में रहे पुलिस का डर, आम जनता में पुलिस पारिवारिक माहौल बनाने का प्रयास करती है:- उमेश कश्यप एडिशनल एसपी जशपुर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अपराधी किस्म के लोगों में रहे पुलिस का डर, आम जनता में पुलिस पारिवारिक माहौल बनाने का प्रयास करती है:- उमेश कश्यप एडिशनल एसपी जशपुर

अपराधी किस्म के लोगों में रहे पुलिस का डर, आम  जनता में पुलिस पारिवारिक माहौल बनाने का प्रयास करती है:- उमेश कश्यप एडिशनल एसपी जशपुर



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में बीते दिन 15 अगस्त को एक संस्था के स्कूल से नाबालिग बच्चों में उपजे विवाद से फैली अफवाह के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था बनाने को लेकर एडिशनल एसपी उमेश काश्यप ने नगरपंचायत के सभागार मे शहर के समस्त गणमान्य लोगों की बैठक ली। उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। समाजिक स्तर पर लोगों ने भी बातें रखकर किसी प्रकार की विवाद न होने की प्रसाशन को आश्वास्त किया।

दरअसल पत्थलगांव शहर स्थित एक स्कूल में 15 अगस्त के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग बच्चों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि साम्प्रदायिक रूप धारण करने लगी। इस प्रकार से फ़ैली अफवाह हालांकि झूठी निकली। इस अफवाह के फैलने की जानकारी लगते ही जिले के एडिशनल एसपी समेत आला अधिकारियों अलर्ट मोड पर आ गई। अधिकारियों ने सामाजिक स्तर पर बैठक कर लोगों से आपसी सौहार्द बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में फैली अफवाह को बिना सत्यता जाने फॉरवर्ड न करें और ना ही किसी प्रकार की बात में आकर कोई हरकत करने की समझाइश दी। उन्होंने लोगों से सहयोग की बात करते हुवे कहा कि आमजन न ही किसी के बहकावे में आकर कोई अफवाह फैलाएं, ताकि जिले में अमन चैन बना रहे। अफवाह फैलाने व उपद्रव करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। जो लोगों को बरगला कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करें उन्हें पहचान कर पुलिस को सूचना दें। पुलिस विभाग का हमेशा यह प्रयास रहता है कि अपराधियों में पुलिस का डर हो  जबकि आम  जनता में पुलिस पारिवारिक माहौल बनाने का प्रयास करती है, इसके लिए पुलिस निरंतर सामाजिक संगठन समाज से जुड़े लोगों के साथ बैठक के करती रहती है । उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने वालों पर कानून के तहत नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। जिससे जिले में शांति व्यवस्था भंग न हो, उन्होंने बेबजह हिंसा भड़काने वाले  प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। 

नगर के व्यवसायी मुरारी अग्रवाल ने कहा कि हमे नगर में रहते 40 से 50 साल हो गये है आजतक कभी हमारे बीच मतभेद नही हुवे है, हम एक परिवार की तरह रहते आये है, हालांकि परिवार में भी कभी छोटी मोटी बातें तो होती रहती है, पर कभी आक्रामक नही हुवे है। एक दूसरे के बिना किसी का काम नही चलता है, इस बात को समझ कर हमे चलना चाहिए। इस मौके पर एडीशनल एसपी के साथ साथ एसडीओपी हरीश पाटिल, टीआई डी एन दुबे, तहसीलदार सुनील अग्रवाल,पत्रकार एवम समस्त समाज के सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom