आकार कला संगम जशपुर के द्वारा श्री बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, पंजीयन 3 सितंबर तक
आकार कला संगम जशपुर के द्वारा श्री बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण आश्रम स्मारक भवन, जशपुर दिनांक 05 सितंबर 2023, मंगलवार दोप. 3 बजे किया गया है
श्री बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के भगवान रूप को प्रदर्शित करने के लिए है.बच्चे भगवान का रुप होते हैं, और हम यदि उन्हें अपने हाथों से अलंकृत करें तो भगवान का स्वरुप सामने आता है, तो क्यूं ना हम अपने बच्चों को अलंकृत कर इनमें भगवान के स्वरुप का दर्शन करें।
यह प्रतियोगिता 4 चरणो में होगी :-
* ग्रुप "ए" 0 से लेकर 1 वर्ष तक के बालक एवं बालिका ।
* ग्रुप "बी" 1 से लेकर 3 वर्ष तक के बालक एवं बालिका ।
* ग्रुप "सी" 3 से लेकर 5 वर्ष तक के बालक एवं बालिका ।
* ग्रुप "डी" 18 वर्ष से अधिक जोड़ी राधा, कृष्ण ।
प्रतियोगिता शुल्क:-
* ग्रुप "ए" से "सी" तक 50 /- रुपये एवं ग्रुप "डी" 100/- रूपये
पंजीयन हेतु सम्पर्क :- सम्यक जैन मो. 9993245050 अमित सोनी मो. 8770923538 रवि शर्मा मो. 7999452469
नोट :- प्रतिभागी अपना पंजीयन 03.09.2023 तक करा लेवें, उसके बाद पंजीयन नहीं होगा ।