एक को घर पहुंचने की देरी तो दूसरे को राखी बांधने की देरी , अनकंट्रोल दो बाइक आपस मे टकराई एक कि मौके पर मौत, पत्थलगांव पुलिस कार्रवाई में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कुनकुरी के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे दो बाइक आमने सामने भिड़ गईं। इस भिड़ंत में एक 45 वर्षीय बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक में सवार परिवार के 4 लोगों में 4 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है। जिसका पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज जारी है जिसे अंदरूनी चोट लगने के कारण रिफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
परिजनों से प्राप्त जशपुर जिले के पत्थलगांव के ग्राम पंचायत जोराडोल के छोटकीपारा निवासी कलिंदर कुजूर पिता मोती राम 45 वर्ष जो जलडेगा अपने ससुराल से वापस अपने घर आ रहा था, घर पहुंचने मे करीब 2 किलोमीटर बाकी था तभी सामने से आ रहे पाराघाटी निवासी संदीप केरकेटा पिता गलीराम जो अपनी पत्नी और दो मासूम के साथ कोतबा के गाड़ाबहरी राखी बांधने ले जा रहा था तभी ग्राम कुनकुरी के पास दोनो की बाइक आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कलिंदर कुजूर की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 को फोन किया पर नम्बर नही लग पाने के कारण अन्य साधन से घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। वही संदीप के परिवार के सदस्यों का पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। चिकिसको ने बताया कि संदीप कर सर व कान में चोट लगी है एवम उसके 4 साल के मासूम को अंदरूनी चोट लगी है जिसे बाहर रिफर करने की तैयारी की जा रही है। बाकी अन्य को मामूली चोट लगी है।