आये दिन थानाक्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरियां: किलकिला मंदिर में आये श्रद्धालु की बाइक पार कर ले गए चोर
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। इन दिनों पत्थलगांव थानाक्षेत्र में वाहन की चोरियां बढ़ती चली जा रही है। आज इसकी तो कल उसकी परन्तु इनका पता लगाने में पुलिस असक्षम नजर आ रही है। ताज़ा मामला किलकिला मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालु की कल 11.30 बजे के आसपास पार करके चोर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थानाक्षेत्र के करमीटिकरा चारछापर निवासी सुकलाल सिदार 30 अगस्त के दोपहर 11 बजे के आसपास अपनी बाइक सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी13एई2186 में किलकिला मंदिर पूजा करने गया था, वापस आया तो वहां से बाइक गायब मिला। उसे क्या मालूम कि अपनी बाइक खड़ी करके भगवान का दर्शन के लिए जाना एक भक्त को महंगा पड़ जायेगा। दर्शन करके आते तक अज्ञात चोर लॉक तोड़कर बाइक को चोरी कर ले गए। अब वह बाईक को ढूंढने पुलिस से गुहार लगा रहा है। उसने आसपास बहुत पतासाजी की, परन्तु बाईक का कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक को लेजाते दिख रहा है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
दूसरी घटना गोविन्दा प्रधान पिता रामकुमार प्रधान उम्र 26 वर्ष ग्राम लुड़ेग बाजारपारा तहसील पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) का निवासी ने रिपोर्ट में लिखवाया कि दिनांक 29.08.2023 को अपने मोबाईल दुकान को बंद करके रात 10.00 बजे अपने मोटर सायकल अपाचे क्रमांक CG14MM6281 से घर आकर मो0सा0 को घर के परछी में खड़ा कर घर के अंदर जाकर खाना खाकर सो गया था, दिनांक 30.08.2023 को सुबह 06.00 उठकर देखा, जो मेरा मो0सा0 वहां नहीं था, आसपास पता तलाश किया पर बाइक का कहीं भी पता नहीं चला।