विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जशपुर में, विधायक विनय भगत मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल
विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
प्रकृति के गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुंदर, जल जंगल जमीन को बचाना है, आदिवासियों को आगे बढ़ना है - विधायक विनय भगत
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के युवाओं को प्रदाय किया नियुक्ति पत्र
व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र का किया वितरण
आदिवासी हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से प्राप्त आर्थिक सहायता एवं विभिन्न सामग्रियों का किया वितरण
स्कूलों एवं खेल में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जशपुरनगर। हर साल की तरह इस साल भी विश्व आदिवासी दिवस जशपुर में धूमधाम से मनाया गया । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के मंत्रणा सभाकक्ष में जशपुर विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन , छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक विनय भगत ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि आज के दिन आदिवासियों के सम्मान में विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। विश्व आदिवासी दिवस पर गर्व है। दुनिया में आदिवासी निवास करते हैं, उनके रीति रिवाज, रहन-सहन, पारंपरिक सांस्कृति आदिवासियों की पहचान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार आदिवासियों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज निरंतर शिक्षा प्राप्त करें क्योंकि शिक्षा से ही विकास संभव है प्रत्येक जन शिक्षा प्राप्त करें। नशा पान से दूर रहें। आज हमारे आदिवासी भाई बहन डॉक्टर, इंजीनियर एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। आदिवासियों को जागना है निरंतर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुंदर है, जल जंगल जमीन को बचाना है, आदिवासियों के हित में काम करना है। उन्होंने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर ने स्वागत उद्बोधन में कहां की प्रत्येक आदिवासी भाई बहन को शिक्षा प्राप्त करना है और विकास के राह में आगे बढ़ना है शिक्षा से सब संभव है उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में कलेक्टर में डॉ रवि मित्तल, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एम राज, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, श्री अमित महतो, श्री मनमोहन सिंह, श्री सूरज चौरसिया, श्री सहत्रांशु पाठक, श्री योगेश सिंह, श्री अजय गुप्ता, आदिवासी समाज प्रमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक विनय भगत ने पहाड़ी कोरवा के 36आवेदकों को अतिथि शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया। पूर्व में भी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरबा एवं बिरहोर जनजाति के युवाओं को शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा चुकी है।
विधायक श्री भगत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहाड़ी कोरवा समाज, उरांव समाज, कंवर समाज, नगेसिया समाज, भुईहर समाज, अगरिया समाज, गोंड समाज, लुइया समाज, मुंडा समाज, नागवंशी समाज, बिरहोर आदिवासी समाज प्रमुखों को शॉल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया।
उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 15 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र एव पांच हितग्राहियों को वन संसाधन अधिकार पत्र, वन अधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण किया।जिला अंत्यावसायी विभाग के हितग्राहियों को ट्रैक्टर ट्राली, स्मॉल बिजनेस के तहत श्री विल्सन तिर्की को तीन लाख रुपए का चेक प्रदाय किया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत श्री अरुण कुमार मिंज एक लाख रुपए, श्री मुकेश राम को 50 हजार रुपए, श्री राजकुमार राम को ट्राईसाईकिल ,श्री राहुल मुंडा को व्हीलचेयर प्रदान किया । कृषि विभाग द्वारा जालसू राम एवम सहरू राम को स्प्रे पंप तथा श्री देव बाली, श्री जोलशन कुजूर, श्री अमर राम को उड़द बीज का वितरण किया ।
इसी तरह मत्स्य पालन विभाग द्वारा 12 आदिवासी हितग्राहियों को गिल नेट, मछली जाल, आइस बॉक्स एवं उद्यानिकी विभाग से 12 आदिवासी हितग्राहियों को पावर वीडर के सामग्री वितरण एवं 5 तेंदूपत्ता संग्राहक हितग्राहियों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
स्कूलों एवं खेल में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मुख्य अतिथि विधायक श्री विनय भगत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों, प्रयास आवासीय विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें कुमारी अनीशा भगत कक्षा दसवीं में प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में 94.83 प्रतिशत, श्री मुकेश एक्का कक्षा दसवीं शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कुनकुरी 94.16 प्रतिशत, कुमारी आद्रा कक्षा दसवीं में प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर 93.30 प्रतिशत एवं कुमारी आकांक्षा रानी कक्षा नवी गम्हरिया स्कूल अंडर 15 बीसीसीआई ट्रॉफी एवं कुमारी वर्षा बाई कक्षा नवी शासकीय प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास इचकेला अंडर 15 बीसीसीआई ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।