फेसबुक पर कुछ विषयों को साझा करना आपको भेज सकता है जेल, साथ ही गूगल डिलीट करने जा रहा आपका जीमेल अकाउंट, हो सकती है परेशानी
एजेंसी:- क्या आपको पता है कि फेसबुक पर कुछ मुद्दा या विषय शेयर करना आपको जेल भेजवा सकता है। आइये हम आपको इस बारे में कुछ बता देते हैं जिससे आप खुद को सुरक्षित रख सकते है।
1.अगर आप किसी क्राइम का वीडियो फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं, आपको ध्यान रखना चाहिए इस वीडियो में जो भी दृश्य मौजूद हैं उनमें कुछ ऐसा ना हो जो देखने लायक ना हो, अगर ऐसा होता है और किसी को ये कंटेंट पसंद नहीं आता है और वो शख्स आपके खिलाफ रिपोर्ट करवा देता है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।
2. वॉयलेंस वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करना भी आपको जेल पहुंचा सकता है. ऐसे वीडियो में काफी आपत्तिजनक कंटेंट होता है जिसे लोग अक्सर पसंद नहीं करते हैं।
3. कोई व्यक्ति फेसबुक पर लगातार अडल्ट कंटेंट पोस्ट कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि ऐसा करना जुर्म की कैटेगरी में आता है।
4.अगर आप वीडियो पायरेसी से जुड़ा हुआ कोई भी वीडियो पोस्ट करते हैं तो आपको जेल जाने की नौबत आ सकती है, क्योंकि भारत में वीडियो पायरेसी जुर्म है. इससे फिल्मों को काफी नुकसान होता है।
5. अगर आपने ऐसा कोई वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है जो एब्यूसिव है और किसी को इस पर आपत्ति है तो ये वीडियो आपको जेल पहुंचा सकता है. ऐसे वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने से आपको हमेशा बचना चाहिए नहीं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं गूगल ने घोषणा की है कि वो जीमेल अकाउंट्स को डिलीट करने के प्रोसेस को शुरू करने जा रहा है, हालांकि इस प्रक्रिया में अभी कुछ महीने लगेंगे। आपको बता दें कि गूगल हर जीमेल अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा। सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर गाज गिरेगी, जो दो साल या उससे अधिक से एक्टिव नहीं है. आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपने 2 साल से अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो गूगल उसको डिलीट कर देगा।
अगर अकाउंट का इस्तेमाल यूट्यूब जैसी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नहीं किया जा रहा है तो इसको सर्वर से हटा दिया जाएगा, लेकिन अकाउंट डिलीट का समय दिसंबर 2023 के बाद का है। कंपनी ने सपोर्ट पेज पर लिखा, 'गूगल अकाउंट एक्टिविटी अकाउंट द्वारा डेमोंस्ट्रेट होती है न कि डिवाइस के द्वारा. आपको ध्यान रखना होगा कि आपने अपने अकाउंट्स को दो साल में इस्तेमाल किया हो। गूगल ने बताया है कि वो कार्रवाई से कम से कम 8 महीने पहले ईमेल जारी करता है. जहां बताया जाता है कि वो कंटेंट या अकाउंट को हटाने वाले हैं. लेकिन जब हटाने की बारी आती है तो कंपनी कोई जानकारी नहीं देती है। गूगल सिर्फ उन अकाउंट्स को डिलीट करेगा, जो दो साल से इस्तेमाल में नहीं आया है। यदि आप कम से कम दो वर्षों तक उस उत्पाद में निष्क्रिय हैं तो Google किसी उत्पाद में डेटा हटाने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।