पत्थलगांव में आज का दिन मौत से भरा रहा, अलग-अलग मामलो में तीन की मौत:एक ने खाया जहर, दूसरे ने लगाई फांसी, एक ने हादसे में गवाई जान
पत्थलगांव।पत्थलगांव थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई। जहां पत्थलगांव के बालाझार में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, कछार में एक युवक ने फांसी लगा ली तो वही कापू पत्थलगांव मार्ग में एक वाहन हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
1. जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत
पत्थलगांव के बालाझार के रहने वाले हेमसागर सिदार पिता कुवर साय ने प्रेम प्रसंग में हुवे विवाद के चलते रात को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हेमसागर की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर पत्थलगांव अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
2. फांसी लगाकर की आत्महत्या
पत्थलगांव के ग्राम कछार के प्रधानमुड़ा में एक युवक लोभन साय नाग पिता बुधराम नाग ने अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद की वजह से घर के बगल कहुआ पेड़ में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है। पत्थलगांव थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
3. बाइक सवार की मौत
पत्थलगांव कापू मार्ग में लिप्ती में एक वाहन हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है । पत्थलगांव कापू मार्ग में लिप्ती के पास युवक बाइक से किलकिला की ओर जा रहा था इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दुर्घटना में बाइक सवार बूरी कदर घायल हो गया उसे नजदीकी कीलकीला के अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया , इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है।