आदिवासी महिला ने पत्थलगांव विधानसभा से कांग्रेस से की दावेदारी
पत्थलगांव । सर्व आदिवासी समाज एव इसाई आदिवासी महासभा समाज के समर्थन में पत्थलगांव विधानसभा से कांग्रेस की दावेदारी सामने आई है दोनों ही संगठनो ने महिला अधिवक्ता स्मृति अमित खलखो के दावेदारी हेतु पत्थलगांव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष आवेदन पेश किया है इस दौरान सर्व आदिवासी समाज एव इसाई आदिवासी महासभा समाज के अनेको पदाधिकारी समेत महिलाये भी उपस्थित थी, इस मौके पर स्मृति अमित खलखो ने बताया की वह समाज सेविका के रूप में कई सालो से आदिवासी वर्ग के लोगो के कल्याण के लिए कार्य करती आ रही है,उन्होंने कहा की यदि उन्हें टिकट मिलता है तो निश्चित तौर पर विजयी होकर क्षेत्र के लोगो के हित में विकास कार्य करुँगी, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष कहा कि पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो, वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतकर भी दिखाएंगे।विदित हो की श्रीमती खलखो कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता एव पूर्व पार्षद राजू एक्का की बहु है साथ ही हाई कोर्ट में अधिवक्ता भी है एव लगातार समाजसेवा के माध्यम से क्षेत्र के लोगो के मध्य अपनी पैंठ बना चुकी है गोरतलब हो की क्षेत्र में आदिवासी वर्ग खासकर इसाई समाज की अच्छी खासी जनसंख्या और राजनितिक पकड की वजह से लगातर समाज अपना समाज से टिकट मांगता रहा है ।