विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में 01 दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया,
उक्त कार्यशाला में जिले के राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे,
अधिकारियों को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये,
अपराध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये,
लंबित अपराध, चालान, शिकायत की समीक्षा कर निराकरण हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
आज दिनांक 26.09.2023 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में 01 दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया, उक्त कार्यशाला में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक जप्ती की कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। जिले के अंदर ऐसे अपराधी का पहचान कर जो चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकता है उसका चिन्हांकन कर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने हेतु कहा गया। संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष ध्यान देना है, उनका नियमित चेकिंग करना है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकित करें ताकि उक्त मतदान केन्दों में अधिक से अधिक बल लगाया जाये। फोर्स को ठहराने की उत्तम व्यवस्था हो यह सुनिष्चित् करने के निर्देश दिये गये। आदर्श आचार संहिता से संबंधी बुकलेट को स्वयं द्वारा अध्ययन कर गणना में प्रत्येक दिवस थाना/चौकी में उपस्थित अधिकारियों को पढ़कर सुनाया जावे। संध्याकाल में थाना/चौकी प्रभारी स्वयं चौक/चौराहा/व्यस्त मार्ग में उपस्थित होकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये।
कानून व्यवस्था की दृष्टि से थाना/चैकी क्षेत्र में निवासरत् प्रमुख सामाजिक नेता व आदिवासी नेता एवं अन्य सामाजिक/राजनितिक नेताओं से संपर्क कर क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखें। सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु कहा गया है, जिससे कि त्वरित कार्यवाही की जा सके।
थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, चालान, षिकायत अधिक से निकाल करने हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश देकर आगामी माह के 12 तारीख तक लक्ष्य देकर निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया है।
उक्त कार्यशाला एवं मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव हरिश पाटिल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर, समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण एवं कार्यालय के स्टेनो, रीडर उपस्थित थे।