बलरामपुर में राजनीतिक हलचल शुरू, कांग्रेस नेत्री प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की खास मुलाकात, 62 बिंदुओं पर एक आवेदन पत्र पेश कर सौपा ज्ञापन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
बलरामपुर में राजनीतिक हलचल शुरू हो चुका है तो वहीं होने वाले विधानसभा चुनाव कुछ माह में होने वाले है बलरामपुर कांग्रेस में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है बलरामपुर जिले सामरी विधानसभा की बात करे तो कांग्रेस नेत्री प्रभात बेला मरकाम जिलापंचायत सदस्य व प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खास मुलाकात की है इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बलरामपुर कई समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और चर्चा करते हुए समस्याओं को बताते हुए भूपेश बघेल जी को 62 बिंदुओं पर एक आवेदन पत्र पेश कर ज्ञापन सौंपा है इस आवेदन के 62बिंदुओं में उन्होंने निवेदन किया है कि सामरी विधान सभा के ग्राम की निम्न मांगे है जिसे पुरा कराने कि भरोषा के साथ आवेदन पत्र राजपुर को शंकरगढ कुसमी एवं राजपुर को मिलाकर जिला बनाने की मांग किया हैं तो वहीं उप तहसील बरीयो को ब्लॉक (जनपद पंचायत) बनाये जाने को कहा है तहसील चांदो को ब्लॉक (जनपद पंचायत) बनाया जाये।
सामरी विधान सभा के सभी विधानों के लिये सिचाई कीजिये। क्षेत्र के महलाओं को तीन हजार प्रति देने की बात कही है
सामरी क्षेत्र के पचास वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषको तीन हजार प्रति माह दिया जाये ।
सामरी विधान सभा के सभी ग्राम फ्री वाई फाई उपलब्ध पंचायतों में कराया जाये।
सामरी विधान सभा मे सभी कमानों को बिजली फ्री कराने के लिए औरस भी प्रेरको को नियमित कर निश्चित वेतन दिया जाये
सभी पटेल को नियमित कर निश्चित वेतन दिया जाये । सभी कोटवारो को नियमित कर निश्चित वेतन दिया जाये आपको बता दे कि प्रभात बेला मरकाम की इस मलाकात को बेहद की खास माना जा है क्योंकि प्रभात बेला मरकाम समारी विधानसभा से चुनाव लडने का मन चुकी है तो भी इस मुलाकात से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समारी विधानसभा से टिकट मिलने के भी आसार दिख रहे है इधर चुनाव की तैयारी में भी प्रभात बेला मरकाम पूर्ण रूप तैयारी में जुटी हुई हैं लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनताओ से मिल रही है और क्षेत्र की समस्याओं को निपटारा कराने का प्रयास करते हैं
समारी विधानसभा क्षेत्र में आम जनताओ का विश्वास पूर्ण से मिल रहा है आपको बता दें कि वर्तमान में यहां के विधायक चिंतामंडी महाराज हैं फ़िलहाल विधानसभा चुनाव कुछ माह जी बचे हुए है ऐसे देखना होगा की क्या समारी विधानसभा ने कांग्रेस क्या प्रभात बेला मरकाम को विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप उन्हें उतार सकती है ये कयास जरूर लगाये जा रहे है हाल ही में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने होने वाले विधानसभा चुनाव में 20 विधानसभा में महिलाओं को टिकट देकर उम्मीदवार प्रत्याशी के रूप उतारने की बात कही इससे यह स्पष्ट दिख रहा है कि कई कांग्रेस के विधायकों की टिकट कट सकते हैं कई मायने ऐसे दिख रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के चेहरे पर विधानसभा चुनाव में दाव लगाने को तैयार हैं।