2023-24 हेतु राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुवा आयोजन, 4 सिल्वर 2 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज के साथ जशपुर लौटे खिलाड़ी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। वर्ष 2023-24 हेतु राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 21/ 9 /2023 से 24/ 9 /2023 तक कुश्ती धमतरी में आयोजित हुआ था। इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव के 13 बालक एवं बालिकाएं मिलकर कुश्ती में भाग लिए थे ।जिसमें 4 सिल्वर 2 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज के साथ जशपुर लौटे हैं। भास्कर पाठक रायपुर एवं बस्तर को हराकर गोल्ड जीतकर अपने स्कूल तथा जशपुर जिले का नाम रोशन किया वहीं बालिका भूमिका खुंटिया ने रायपुर को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। इस खुशी में जोगपाल के प्रबंधक सरणजीत सिंह भाटिया जी ने बच्चों को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की । जोगपाल के प्राचार्य जोगिंदर मेहर एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया तथा अन्य स्टाफ तथा जोगपाल के पीटीआई संतोष उपाध्याय भी सम्मिलित रहे तथा बधाई दी और तरक्की की कामना की। 67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कुश्ती फ्री स्टाईल पालक/पालिका 14/17वर्ष शमशाबाद जिला विदिशा (मध्यप्रदेश) में दिनाँक 03/10/2023 से 08/10/2023 में ये बच्चे भाग लेंगे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जोगपाल स्कूल के खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी नेशनल खेलने शामिल होंगे। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षकों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।