जशपुर बागबहार में चिकित्सा कर्मचारी का आतंक, अस्पताल के मरीजो को जबरन ले जाते है निजी इलाज करने, लोगों ने लगाया ये आरोप
अफसरों से सेटिंग कर ट्रांसफर के बावजूद नियम विरुद्ध वर्षो से बागबहार में ही जमे हैं, ताकि निजी प्रैक्टिस-नर्सिंग होम चलते रहें
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर/बागबहार - बागबहार में एक स्वास्थ्यकर्मी प्रशासन को खुलेआम चुनौती देता हुवा शासन के सारे नियम कानून को धता बता स्थानातरण होने के बावजूद शासकीय आवास में डटा हुवा है इतना ही नहीं स्वास्थ्यकर्मी सरकारी अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजो को बहकाकर अपने सरकारी आवास ले जाकर निजी इलाज कर मनमानी रूपये भी वसूल रहा है। दरअसल विकासखण्ड पत्थलगांव के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में पूर्व में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक कर्मचारी कोमल प्रकाश पटेल द्वारा कर्मचारियों के बीच आपसी विश्वास, समन्वय एवं सौहार्द की कमी की वजह से अनुशासनात्मक कारवाई भी किया जा चूका है इतना ही नहीं कर्मचारी कोमल प्रकाश पटेल का स्थानातरण बगीचा ब्लाक किये जाने के बावजूद आज पर्यंत तक कोमल प्रकाश पटेल ने बागबहार का शासकीय आवास नहीं छोड़ा है।इस शासकीय आवास पर स्थानातरण के बावजूद बेजा कब्जा कर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजो को बरगला कर निजी प्रैक्टिस कर रहे कोमल प्रकाश पटेल का आतंक इतने में ही कम नहीं होता सरकारी अस्पताल में निशुल्क आयुष्मान कार्ड वाले भर्ती मरीजो को अपने झांसे में लेकर बेजा कब्जा वाले सरकारी आवास में ले जाकर इलाज करवाने से सरकारी अस्पताल में दर्ज भर्ती मरीजो की संख्या में कमी लाया जा रहा है जिसकी वजह से सुबह अस्पताल में दर्ज भर्ती मरीजो की संख्या शाम होते तक आधी रह जाने से अस्पताल में पदस्थ चिकित्सको के लिए मुसीबत के साथ कारण बताओ नोटिस जारी हो जा रहा है ।
बागबहार अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी ने बताया की कोमल प्रकाश पटेल जब यहा पदस्थ थे तो उनके द्वारा अन्य कर्मचारियों को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की बात सामने आई थी , उन्होंने बताया की उनका स्थानातरण बगीचा ब्लाक किये जाने के बावजूद आज पर्यंत तक कोमल प्रकाश पटेल ने बागबहार का शासकीय आवास नहीं छोड़ा है साथ ही हमारे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के भर्ती मरीजो को बरगलाकर ले जाते है और रात को अस्पताल के सामने बैठकर आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजो को अस्पताल में कोई डाकटर नहीं है कहकर भगा दिया जाता है
अस्पताल में पदस्थ महिला सफाई कर्मचारी शकुन्तला ने बताया की पूर्व में जब कमल प्रकाश पटेल यहां पदस्थ थे तो उन्होंने बार बार ड्यूटी के दौरान मानसिक प्रताड़ित करते हुवे उनका एक महीने का वेतन रोक दिया था
बागबहार निवासी ओम प्रकाश परहा ने बताया की उनका बिपि बढ़ जाने की वजह से जब वे इलाज कराने आये तो कमल प्रकाश पटेल ने इलाज के नाम पर उनसे दो सौ रूपये ले लिए।
बागबहार डूमरमुड़ा निवासी विवेक निकुंज ने बताया की कोमल पटेल द्वारा किये जा रहे अनियमितता की शिकायत की वजह से ट्रांसफर हो गया था परन्तु अधिकारी कर्मचारी की मिली भगत से वे आये दिनों बागबहार के सरकारी आवास में ही मिलते है है, और गरीब बेबस ग्रामीणों को बरगलाकर निजी इलाज कर जमकर वसूली कर रहे है जबकि उनको निजी प्रेक्टिस करने का अधिकार ही नहीं है ।
डा जेम्स मूल पदस्थापना बागबहार में था एक वर्ष पूर्व उनका पदस्थापना बगीचा ब्लाक किया गया है यदि वे बागबहार में ही रहते मिलेंगे तो उनके खिलाफ कारवाई करने हेतु उचाधिकरियो को अनुशंषा किया जायेगा।