लुड़ेग में हुई दो अलग अलग चोरी के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार, कोर्ट पेश कर भेजा जेल
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव पुलिस ने लुड़ेग में हुई दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी के लैपटाप, सिलाई मशीन व एक मोबाईल के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। जिसमे एक बलिग और दो नाबालिग है। पत्थलगांव पुलिस उन्हें थाना लाकर चोरी के समान को जप्ती बनाकर कोर्ट में पेश किया और आरोपितों को जेल एवम बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।
पुलिस से मामले में मिली जानकारी के अनुसार लुड़ेग के दो लोग शहनवाज आलम निवासी बांसापारा और अनुराग अग्रवाल निवासी बाजारपारा ने पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने शहनवाज के घर से एक मोबाइल एवम अनुराग के घर एवम दुकान दिनेश इलेक्ट्रॉनिक से लेपटॉप, सिलाई मशीन, कुछ कपड़े चुरा कर भाग निकले है। अज्ञात लोंगो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर इनकी खोजबीन की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर तीन लोंगो को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। पूछताछ करने पर अनिल नाग पिता नान साय उम्र 23 वर्ष निवासी लुड़ेग ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से मोबाईल, सिलाई मशीन, लेपटॉप जप्त कर लिया गया है। जिन्हें कल 25 सितंबर को कोर्ट पेश किया गया जहां से बालिग अनिल को जेल दाखिल एवम नाबालिगों को बाल सरंक्षण गृह भेज दिया गया है।