पत्थलगांव के एक वार्ड में आकाशीय बिजली गिरने से अपने खेत मे काम कर रहे अधेड़ की मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर के वार्ड में आकाशिय बिजली का कहर देखने को मिला है। इस घटना में अपने खेत मे काम कर रहे 50 वर्षीय अधेड़ को अपने कहर का शिकार बनाया है। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर के वक्त नगर में मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बिजली कड़क रही थी। इस दौरान आसमानी बिजली खेत मे काम कर रहे पर आ गिरी, नतीजतन वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मार्शेल मिंज पिता बोधसाय मिंज उम्र 50 निवासी कोलढोढ़ी वार्ड 3 खेत जा रहा हु बोलकर दोपहर 12 बजे करीब अपने घर से निकला था। शाम को जब उसके पिताजी नही लौटे तो उसकी खोजबीन की जा रही थी। तभी अपने पिता की सायकल जो सड़क किनारे खड़ी कर खेत मे काम करने गये थे, सायकल देख परिजन जब खेत के समीप पहुंचे तो देखा कि उसके पिता की लाश खेत के मेड़ पर जलने के निशान के साथ पड़ा हुवा है। शव के मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव थाने में दी। सूचना पर पुलिस आज सुबह शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।घटना के बाद से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है एवम परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।