छत्तीसगढ़,झारखंड, बिहार, ओडिशा की पुलिस टीम की मेहनत लाई रंग, रायगढ़ के एक्सिस बैंक की डकैतों को 24 घण्टे के अंदर पकड़ने में मिली सफलता

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

छत्तीसगढ़,झारखंड, बिहार, ओडिशा की पुलिस टीम की मेहनत लाई रंग, रायगढ़ के एक्सिस बैंक की डकैतों को 24 घण्टे के अंदर पकड़ने में मिली सफलता

छत्तीसगढ़,झारखंड, बिहार, ओडिशा की पुलिस टीम की मेहनत लाई रंग, रायगढ़ के एक्सिस बैंक की डकैतों को 24 घण्टे के अंदर पकड़ने में मिली सफलता

छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों में आरोपियों के पकड़े जाने तक की जा रही थी वाहनो की सघन चेकिंग


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर हुई लूट की वारदात से जिलेभर में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बैंक के करीब से एक मोटरसाइकिल बरामद किया। वह भी चोरी की थी और उसका नंबर झारखंड के सिमडेगा का था। घटना के बाद शहर में नाकाबंदी के साथ साथ राज्य के समस्त थानों के द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। राज्य के साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा, बिहार और झारखंड की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई उनके द्वारा भी विभिन्न स्थानों में चेकिंग की जा रही थी।

घटना के बाद पुलिस की जांच टीम सीसी टीवी फुटेज खंगालने में लगी रही, और जांच को जल्द आगे बढ़ाया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपीयों ने कई बार उंस रास्ते से बैग लाते और खाली हाथ जाते दिखाई दे रहे थे। पहले से ही ये रेकी कर रहे थे, डकैती के लिये सुबह का समय चुना क्योकि ये बैंक कर्मियों की हरकतों पर पूर्व से ही नजर रखे हुवे थे। घटना ले बाद इनके द्वारा भागने का भी पूरा प्लान था कहां से और कैसे जाना है पूर्व से ही तय कर लिया गया था। फुटेज में क्रेटा कार के संदिग्ध स्थिति में दिखाई देना रायगढ़ पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हुई, जिससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस लगातार आरोपियों के भागने सम्भावित रास्तों को लगातार पीछा कर रही थी, और झारखंड, बिहार और उड़ीसा के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई थी।

रायगढ़ पुलिस को सीसीटीवी जांच के दौरान उपयुक्त कार क्रेटा जे.एच. 01–एफ.ई 8641 का नम्बर एवम लोकेशन पता चलते ही बलरामपुर पुलिस को साझा किया, उसके बाद बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस ने सूझबूझ और हिम्मत का प्रदर्शन करते हुए पहले 2 आरोपियों को क्रेटा के साथ और कुछ ही देर में पीछे आ रहे ट्रक में सवार 3 आरोपियों में 2 वाहन के रोकते ही फरार हो गये थे , ट्रक ओडी 09 बी 3677 के साथ 1 को हिरासत में ले लिया। आरोपी वाहन चालक से फरार हुये अन्य दो आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई जिसे अंबिकापुर साइबर सेल की टीम को साझा किया गया, टीम ने आगे रंका (पलामू) क्षेत्र में तैनात अपनी टीम को डिटेल शेयर किये। जहां 2 आरोपियों को टीम ने बस में भागते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की रकम व सोने के जेवरात बरामद कर लिया गया है। जिसमे 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन के लिए गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 43 लाख 9 हजार रुपए है। यानी कुल लुट की राशि 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार के आस पास आकलन किया गया था।

घटना के बाद राज्य एवम पड़ोसी राज्य की पुलिस टीम अलर्ट मोड पर थी जब तक आरोपी पकड़े नहीं गए वे घटना के बाद से रातभर आरोपियो की तलाशी की मॉनिटरिंग करते रहे। और देर रात उनकी मेहनत भी रंग लाई। इस वारदात में शामिल सभी आरोपी बिहार गया शेरघाटी के रहने वाले हैं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रायगढ़ एक्सिस बैंक में डकैती की प्लानिंग एक महीने से अधिक समय से कर रहे थे, आरोपियों ने एक्सिस बैंक की अच्छे से रेकी भी की थी। इस गैंग के द्वारा कोरबा जिले में सीएसईबी स्थित केनरा बैंक में डकैती मामले में भी शामिल होने की जानकारी की पुष्टि हुई । आरोपियों के पास से एक देसी मेड राइफल, एक कट्टा, 8 कारतूस, क्रेटा वाहन जेएच 1 एफ ई 8641, एक ट्रक ओडी 09 बी 3677 और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया मास्क, कई चाबियां की जप्ती तथा बैंक से लूट किए गए रूपयों आभूषणों की रिकवरी की गई है। आरोपियों द्वारा ट्रक के अंदर बोरियों में बैग से भरा रूपयों को छिपा कर रखा गया था। बिहार के गया शेरघाटी डकैत गिरोह के आरोपी अमरजीत कुमार और राजेश दास के संबंध में बिहार के कई जिलों में अपहरण, चोरी, लूट आदि के कई मामले सामने आये हैं। अन्य आरोपियों के भी कई राज्यों में लूट, डकैती जैसे वारदातों को अंजाम देने की जानकारी मिली है, रायगढ़ पुलिस द्वारा सभी राज्यों को जानकारी साझा कर आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त किए जा रहे हैं। थाना कोतवाली रायगढ़ में आरोपियों पर डकैती व आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom