खेत में मिली 40 वर्षीय ग्रामीण की लाश, गांव में मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पत्थलगांव पुलिस
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जामजूनवानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्राम के समीप खेत के डबरी मे एक 40 वर्षीय ग्रामीण की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। उसके बाद ग्रामीणों नर उक्त घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सामने आया है कि ग्रामीण की शिनाख्त जामजूनवानी जरहापारा निवासी आलोक किंडो पिता मतल किंडो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आलोक कल दोपहर को खेत की तरफ घांस काटने गया था , तभी से घर नही लौटा था आज सुबह उसकी लाश खेत के डबरी के पानी में डूबा मिला। फिरहाल अभी लोगों की माने तो मौत का कारण पानी मे डूबकर होना बताया जा रहा है, पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण सपष्ट रूप से सामने आने की बात कर रही है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।