पत्थलगांव ब्लाक में पशुधन विकास द्वारा सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस वाहन को छत्तीसगढ़ शासन के गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया
पत्थलगांव /पत्थलगांव ब्लाक में पशुधन विकास द्वारा सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस वाहन को छत्तीसगढ़ शासन के गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत जिले के 445 गौठानों में विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं जिसमें पशुधन विकास विभाग द्वारा गौठान ग्रामों में पशु शिविर आयोजित कर पशु उपचार, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, डिटिकिंग एवं विभागीय व्यक्तिमूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार संक्रामक बिमारियों से बचाव हेतु जागरूकता आदि विभिन्न कार्य संपादित किए जाते है।इसी क्रम में मोबाईल वेटरनरी युनिट राज्य के समस्त जिलों के समस्त विकासखंड में एक-एक मोबाईल वेटरनरी युनिट के वाहन के साथ-साथएक पशु चिकित्सक, एक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तथा एक वाहन चालकसह हेल्पर द्वारा विभाग के क्षेत्रीय संस्थाओं में पदस्थ्य अमले के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक दिवस निर्धारित रोस्टर अनुसार दो गौठानों में शिविरआयोजित कर पशु उपचार, बधियाकरण, संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, डिटिकिंग एवं विभागीय व्यक्तिमूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार के कार्य प्रातः 8 से शाम 4 बजे तक किए जाएंगे। इस दौरान
गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह उपाध्यक्ष नजिर साय निकुंज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्थलगांव पवन कुमार पटेल जी CEO एवं अतिथि गण बीडीसी जमाल एक्का सोनभद्र एवं पशुधन विकास विभाग से डॉक्टर बी पी भगत डाक्टर दिनेश पैकरा डॉक्टर महेश गुप्ता डाक्टर दिलीप खलखो एवं के के पटेल बी.एस. पैकरा बी.आर. सक्सेना एन.एस. ठाकुर बी. एस. चौहान डी के सिंह सीता राम सिदार रविशंकर खुटीया वेणुधर यादव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तथा सभी परिचारक बंधु उपस्थित थे एवं वेटरनरी मोबाइल यूनिट के कर्मचारी पैरावेट पुष्पम नायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकार एवं वाहन चालक कम हेल्पर राजेश बड़ा निर्धारण शिविर स्थल तिलडेगा हेतु रवाना हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि एव विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।