शौच के लिये घर से निकले 40 वर्षीय ग्रामीण की नहर में गिरकर डूबने से हुई मौत, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला
विवेक तिवारी सीजीनमन नमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बहनाटाँगर में शौच के लिये नहर के तरफ गये 40 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा पत्थलगांव थाने में सूचना देने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बहनाटाँगर निवासी नुबेल केरकेट्टा पिता गुरबारू केरकेट्टा उम्र 40 वर्ष गांव के समीप शौच करने गए की नहर में गिरकर डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार के शाम करीब 7.30 बजे की है। परिजनों में थाने में बताया कि नुबेल शौच के लिए 7 बजे करीब घर से निकला और काफी देर तक वापस नही आने के कारण परिजन परेशान होकर इधर उधर खोजने लगे, पर कहीं पता नही चला। आज सुबह करीब 5.30 में नहर की तरफ देखने गई तो पता चला कि वह नहर में डूबा हुवा है।पता चलते है ये बात गांव में आग की तरह फैल गई जिंदा होने का अंदेशा देख उसे पानी से बाहर निकाला पर उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया।