लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित कानून बनने के बाद पत्थलगांव में महिला मोर्चा एवम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, चौक में की आतिशबाजी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित कानून बनने के बाद पत्थलगांव में महिला मोर्चा एवम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, चौक में की आतिशबाजी

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित कानून बनने के बाद पत्थलगांव में महिला मोर्चा एवम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, चौक में की आतिशबाजी





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव में भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने शहर के बीच इंदिरा चौक में पहुंचा और जमकर आतिश बाजी की और पटाके के साथ साथ  एक दूसरे को मीठा खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महिलाओं ने बधाई दी और आभार जताया है। आपको बता दे कि महिलाओ का आरक्षण विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में भी पास हो गया. इस विधेयक के कानून बनने के बाद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित की जाएंगी।

बुधवार को लोकसभा में मौजूद 456 सांसदों में से दो ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के खिलाफ मतदान किया था. जबकि गुरुवार को राज्यसभा में मौजूद सभी 214 सांसदों ने इसके पक्ष में मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा में इस को बिल को पास किया गया है।

महिलाओं ने आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया

आखिरकार राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया. बिल के समर्थन में 214 वोट डाले गए, जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया था. अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद महिला आरक्षण बिल, कानून बन जाएगा. हालांकि, पहले जनगणना और सीटों के परिसीमन का काम होगा. उच्च सदन में विधेयक पारित के बाद दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom