सड़क हादसों के ग्राफ में कमी लाने को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने जिले की यातायात पुलिस विभिन्न स्थानों में चेकिंग पॉइंट लगाकर कर रही लगातार कार्रवाई
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। जिले में सड़क हादसों के ग्राफ में कमी लाने को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी0 रविशंकर (भा.पु.से) के निर्देशानुसार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने जिले की यातायात पुलिस चेकिंग पॉइंट लगाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हेलमेट के लिए लोगों को समझाइए दी जा रही है जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहेगा और सड़क हादसो में मौत की कमी आयेगी।
जिले के विभिन्न थाना इलाकों में यातायात पुलिस समझाइश के साथ नियमों की अनदेखी पर जुर्माना वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है । साथ यातायात नियमों की जानकारी भी दी जा रही है। समझाइश के बाद भी नही समझने वालों वाहन चालकों पर सड़क सुरक्षा के उपायों को नजर अंदाज करने के कारण पुलिस अब ऐसे लोंगो पर कार्रवाई करते नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवम स्टेट हाइवे पर प्वाइंट लगाकर दोपहिया पर तीन सवारी नहीं चलने,गति सीमा का पालन कर हेलमेट लगाने को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ जुर्माना भी वसूल कर रही है। वाहनों के दस्तावेज और लाइसेंस की जांच करने के साथ यातायात नियमों की जानकारी भी दी जा रही है।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की मंशा से जिले की यातायात पुलिस द्वारा बगैर हेलमेट और तीन सवारी के साथ चलने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस कर्मियों ने बताया कि मुख्य मार्ग में लगातार चालानी कार्रवाई जारी है ताकि वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता आए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस चालानी कार्यवाई के दौरान प्रधान आरक्षक संजय निकुंज, आरक्षक बखला, वृत नारायण भगत, दीपक तिग्गा, किशोर पैंकरा, माइकल किंडो वाहन चालक अमित तिर्की मौजूद रहे।