पत्थलगांव थानाक्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात, परसो ही हुई थी एनएच पर सिलसिलेवार ढंग से चोरी, आज नगर के बिलाइटाँगर मोहल्ले के किराना दुकान में हुई चोरी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव में आये दिन चोरी की घटना दिनबदिन बढ़ती चली जा रही है। आये दिन कहीं वाहन,घर या दुकान में लगातार चोरियों में इजाफा होता दिखाई दे रहा है। बढ़ती चोरी के साथ साथ पुलिसिया सूत्र भी कमजोर होता दिखाई दे रहा है।
पत्थलगांव नगर के बिलाईटांगर मोहल्ले में स्थित जय माता दी किराना दुकान के संचालक राजू साहू के यहां से बीती रात एक युवक ने दुकान में घुस कर 35 से 40 हजार रुपये नगद चुरा लिया। राजू ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे रात में चोरी हुई है। सुबह जब परिजन दुकान खोलने अंदर गये तो गल्ला खुला हुवा था जिससे चोरी की बात सामने आई। सीसी 1 लड़का मुह छिपा गमझा बांधकर कर घुसता दिखाई दे रहा है और गल्ला से पैसा निकाल बाहर निकल गया। उन्होंने बताया कि उनके पास गणेश चंदा का 15 हजार, 10 से 12हजार गल्ले में एवम 5 से 7 हजार अलग से जो रोजाना जमा करता था वह दुकान में ही था। विदित हो कि अभी इनका घर निर्माणाधीन है जिसके कारण अभी पीछे पूरा खुला हुवा है। जिसके कारण चोर को दुकान में घुसने आसानी हुई होगी। बताया जा रहा और सीसी टीवी फुटेज में दिख भी रहा है कि वह पीछे से अंदर आया है और सामने की ओर से निकलता दिखाई दे रहा है। चोरी के वारदात के समय युवक अपना मुंह गमझे से पूरी तरह से छिपाता नजर आ रहा है, जिससे उसे पहचानने में समस्या हो रही है। फिलहाल संचालन कर्ता थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कह रहे है। पुलिसिया कार्रवाई में बाद ही कुछ स्पष्ट होने की उम्मिद हैं।