सरस्वती शिशु मंदिर गाला में एकदिवसीय संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न
पत्थलगांव। सरस्वती शिशु मंदिर गाला में एकदिवसीय संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुवा। विद्यालय में गोला फेक,लम्बी कूद,ऊंची कूद,कबड्डी, खोखो आदि कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के कई स्कूलों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही प्रथम,द्वितीय, व तृतीय आने वालों को इनाम भी प्रदान किया गया। विद्यालय में उद्बोधन कर्ताओं का कहना था कि विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाते रहना चाहिए। जिससे कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तथा बच्चों की खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म मिल सके। बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों या पढ़ाई में अधिक रुचि प्रदर्शित नहीं करते परंतु विभिन्न खेलों और शारीरिक दक्षताओं में इतने तेज तर्रार होते हैं कि किसी प्रतियोगी को अपने सामने टिकने नहीं देते। ऐसे ही बच्चों की पहचान करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय स्तर से ही खेलकूद प्रक्रिया की जाती है। आजकल प्राय सभी स्कूल में बच्चों की दक्षता को उभारने के लिए बच्चों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने और विद्यालय स्तर पर अनेक प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित करवाते हैं। इस प्रतियोगिता के अवसर पर शंकर अग्रवाल-संघ व्यवस्था प्रमुख (मुख्य अतिथि),शालिक राम रजक- जिला समन्वयक जशपुर (विशिष्ट अतिथि),रूप सिंह राठिया- अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर गाला (अध्यक्ष), देव कुमार पटेल (व्यवस्थापक),उद्धव राम देहरी(कोषाध्यक्ष),जगदीश कुमार यादव (सह कोषाध्यक्ष),लोचन राम (सदस्य),सोभनाथ बेहरा (सदस्य),भागीरथी राठिया,करुणा प्रसाद यादव(संकुल प्रमुख),तेजराम यादव (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर काडरो),मुकेश कुमार नाग (जिला खेल प्रभारी),विनोद कुमार पटेल (प्रधानाचार्य गाला),ब्रज मोहन यादव (प्रधानाचार्य सुरेशपुर),श्रीमती गीता भगत (प्रधानाचार्य दीवानपुर),एंजेला तिग्गा (प्रधानाचार्य घरजिया बथान),सौकी लाल गोपाल (प्रधानाचार्य पंगसुआं) स्कूली बच्चों के साथ साथ अन्य शिक्षक, शिकक्षिकाये उपस्थित रहे।