स्वच्छता ही सेवा के तहत एक तारीख एक घंटा पहल पर कार्यक्रम आयोजित, स.शि.म. पत्थलगांव के छात्र छात्राओं ने किया 1 घण्टे का श्रमदान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता ही सेवा के तहत एक तारीख एक घंटा पहल पर कार्यक्रम आयोजित, स.शि.म. पत्थलगांव के छात्र छात्राओं ने किया 1 घण्टे का श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा के तहत एक तारीख एक घंटा पहल पर कार्यक्रम आयोजित, स.शि.म. पत्थलगांव के छात्र छात्राओं ने किया 1 घण्टे का श्रमदान




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव



पत्थलगांव -   भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्रमोदी जी का सपना "घर से लेकर घाट तक स्वच्छ हो देश अपना "इसी उद्देश्य को लेकर आज दिनांक 1.10.2023  को प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक स्वच्छता ही सेवा है  के उद्देश्य को लेकर 1 घंटे का श्रम दान करने के लिए देश वासियों को आव्हान किया गया ,जिसके तहत सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय पत्थलगांव के समस्त आचार्य  परिवार, राष्ट्रीय  सेवा योजना के स्वयं सेवक , सेवा भारती कन्या छात्रावास  की  बहनें  तथा विद्यालय के बच्चो की उपस्थिति  में  शासन के  दिशा निर्देश के अनुसार उत्साह पूर्वक  वार्ड क्रमांक 11  हनुमान मंदिर परिसर के आस पास, विद्यालय के सामने  तथा जनपद पंचायत पत्थलगांव  के परिसर  का साफ सफाई किया गया। सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लेते हुए 1 घंटे का श्रमदान किया। 




केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने नगर वासियों का स्वच्छता का संदेश दिया।  संस्था के  प्राचार्य  संतोष कुमार पाढ़ी  के मार्गदर्शन में व्यवस्थित योजना बद्ध तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में   जितेन्द्र अग्रवाल , विंदेश्वरी शर्मा,  सेवा भारती अधीक्षिका  संतोषी पैंकरा उपस्थित रहे। पाढ़ी जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है हम अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें तथा लोगों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करें ।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom