छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक भर्ती 2023 परीक्षा हेतु तिथि जारी, 15 अक्टूबर को होने वाली स्थगित परीक्षा दिनांक 29.10 दो पालियों में होगी आयोजित
छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड में CG Apex Bank के रूप में समिति प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक और कार्यालय सहायक के 398 पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा भर्ती किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा CBAS23 भर्ती परीक्षा जिसका आयोजन दिनांक 15.10.2023 को किया जाना था उसे स्थगित किया गया था | Cg Apex Bank Exam के लिए नयी Update आयी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 20/10/2023 को नोटिस जारी किया है जिसमे 15.10.2023 को स्थगित CBAS23 परीक्षा दिनांक 29.10.2023 को प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित किया जायेगा।
विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित
परीक्षा का आयोजक CG Vyapam
पदों की सख्या 398 पदों पर
पदों का नाम विभिन्न पदों पर
आवेदन मोड Online
आयु 18-45 वर्ष
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 06/09/2023
आवेदन अंतिम तिथि 23/09/2023
आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in
परीक्षा का नाम :-
सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर ) / कार्यालय सहायक / सामान्य सहायक / समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2023 (CBAS23)
परीक्षा का दिनाक :- 29.10.2023 रविवार पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक
कनिष्ठ प्रबंधक 2 कनिष्क प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ,) उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, भर्ती परीक्षा 2023
परीक्षा का दिनाक :- 29.10.2023 रविवार अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक
नोट:-
सीजीनमन का सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें बताएं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।