आचार संहिता के दौरान मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते नजर आ रहे कुछ राजनीतिक पार्टीयो से जुड़े लोग,
आचार संहिता लगने के बाद भी राजनीतिक चिन्ह या पदनाम का बोर्ड लगा बेखौफ चल रहे नेता
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव सहित जिले के कई नेताओं सहित इनसे जुड़े लोगों के वाहनों पर वाहन की नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा राजनीतिक चिन्ह या पदनाम अब तक लिखा रहना आचार संहिता के दौरान मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते नजर आ रहे है। जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद बोर्ड या पदनाम रहना नियम के खिलाफ है। पुलिस व प्रशासन भी इनपर शिकंजा नही कस पा रही है।
नियमो की माने तो इस तरह के वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने का प्रविधान भी है। इस दौरान जो लोग वाहनों पर अपने पद का नाम लिखकर रौब झाड़ते दिखाई देते है। लोग अपने वाहनों पर शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और तमाम पद लिखकर पार्टी के चिन्ह का भी प्रयोग करते नजर आ रहे है।
दूसरी ओर आचार संहिता लगने के बाद जहां प्रशासन होर्डिंग और बैनर उतरवा रहा है, वहीं कुछ लोग गाड़ियों पर बोर्ड लगा के बेखौफ चल रहे हैं। जिले में यह तस्वीरें देखना आम बात है। वहीं प्रशासन भी इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है। देखना होगा कि ऐसे वाहनो पर कार्रवाई करने प्रशासन कब सड़क पर उतरती है।