" मैं नागिन तू सपेरा "की नागकन्या के रोल में पूजा ने मारी बाजी
अग्रसेन प्रीमियर लीग के मैचो में रोमांचक जीत का सिलसिला जारी
अग्रसेन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी पहले ही मैच में फ्लॉप
पत्थलगांव। पत्थलगांव में मनाई जा रही अग्रसेन जयंती की धूम अपने चरम पर पहुंच चुकी है जहां हर रोज नई-नई प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें कलाकारों द्वारा अपनी कलाकारी के अद्भुत नमूने पेश कर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दे रहे हैं ।पत्थलगांव के अग्रसेन जयंती की धूम का इंतजार पूरे साल भर अग्रवाल समाज के कलाकारों को अपनी कलाकारी दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार रहता है । फैशन एऐरा प्रोग्राम में पूजा अग्रवाल ने "मैं नागिन हूं तू सपेरा" के नाग कन्या का बखूबी रोल पेश कर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर करते हुए अपना पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर रूपा अग्रवाल ने श्रीदेवी की एक्टिंग कर तालियां बटोरी, तीसरे स्थान पर आयुष अग्रवाल रहे जिन्होंने हिंदुस्तान के सरजमीं का बखूबी चित्रण किया। फैशन एरा प्रोग्राम में सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक कलाकारी के नमूने पेश किया । घर-घर की कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सास बहू की नोक झोक को राजस्थानी थीम पर हरियाणवी भाषा में कन्हैया अग्रवाल और ग्रुप ने पेश कर पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर राशि अग्रवाल एंड ग्रुप, तीसरे स्थान पर जीपीए और ग्रुप रहे ।
अग्रसेन प्रीमियर लीग का जलवा अग्रसेन जयंती में बरकरार रहा जहां 14 टीमों के साथ अग्रसेन प्रीमियर लीग की बोली लगाई गई थी जिनके खिलाड़ियों ने आज अपने खेल का जलवा बिखरे आज के मैच वीरों के वीर विरूद्ध अग्रवाल नाइट राइडर ,बंसल ब्लास्ट विरुद्ध शैलेष्टि सुपर किंग, मॉर्निंग स्टार विरुद्ध महालक्ष्मी सुपर जेंट्स ,अग्र राइजिंग स्टार विरुद्ध अग्रवाल रॉयल्स, यंग स्टार विरुद्ध हिट स्क्वायड, सिंघल टाइटंस विरुद्ध बजाज सुपर स्ट्राइकर ,अग्र किंग विरुद्ध विनायक सुपर किंग के खेला गया जिसमें शैलेष्टि सुपर किंग ,अग्रराइजिंग स्टार ,हिट स्क्वाड ने अपने-अपने मैच जीते वही सबसे महंगे बोली लगाकर खरीदे गए खिलाड़ी ऋषभ जिंदल पूरी तरह फ्लाफ नजर आए जो पहले ही मैच में हार गए ।वहीं आज रात्रि अंताक्षरी का प्रोग्राम जो हर साल अपनी बुलंदियों को छूते हुए कलाकारों को अपनी कलाकारी पेश कैसे करने का मौका देती है जिसके लिए अग्रवाल समाज के कलाकारों ने बहुत सारी एंट्री करवाई गई है ।
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट करने का बनाया पत्थलगांव अग्रवाल समाज ने रिकॉर्ड
पत्थलगांव अग्रसेन जयंती के मौके पर लगाए गए रक्तदान शिविर में 126 यूनिट ब्लड डोनेट कर छत्तीसगढ़ के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया गया इसके पूर्व रायपुर में 111 यूनिट ब्लड डोनेट का रिकॉर्ड बना हुआ था जिसको पार करते हुए पत्थलगांव अग्रवाल समाज के अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल नवयुवक समिति ने इस पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।