विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को प्रदान की गयी आवश्यक विधिक जानकारी, साथ ही बच्चों को अपराध क्या है इसे संक्षिप्त में बताया
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव।।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जशपुर जिला जशपुर छ०ग० के मार्गदर्शन में बंदियाखार स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण में बच्चों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इससे पहले बच्चों के द्वारा स्कूल से महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सड़को पर रैली निकाली गई। विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उमेश कुमार भागवतकर पत्थलगांव ने इस दौरान बच्चों को अपराध क्या है इसे संक्षिप्त में बताया गया। साथ ही कहा कि जब हमें लगता है कि हमारे अधिकार का हनन हो रहा है तब आप कानून की सहायता ले सकते हैं। अभी आप किसी काम को करने की सोच रहे तो आपको पूरे लगन से और संकल्प से करेंगे तो कभी असफल नहीं होंगे। छात्रों को कानून और अधिकारों की जानकारी देते हुए। साथ ही उपस्थित बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विधिक साक्षरता शिविर का मूल उददेश्य, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं संरक्षण के लिए) योजना 2015, गुड टच बैड टच, नागरिकों के संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य, परक्राम्य लिखत अधिनियम, छ०ग० आबकारी अधिनियम, छ०ग० भू-राजस्व संहिता, छ०ग० टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, साईबर अपराध, ऑन लाईन ठगी, महिला संबंधी अपराध, मोटरयान अधिनियम व अन्य आवश्यक विधिक जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा उपस्थित बच्चों द्वारा विधि के संबंध में पूछे गये प्रश्नों का विस्तृत उत्तर प्रदान कर उनके विधिक जिज्ञासा का समाधान कर उनका मार्गदर्शन किया।