शराब पीने का आदि था वृद्ध, बहु ने समझाया तो ससुर ने जहर खाकर दे दी अपनी जान
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के जामजुनवानी के एक वृद्ध ने जहर सेवन करने से सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान आज मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जामजुनवानी निवासी बलसाय पिता मंगल साय उम्र 62 वर्ष बीते दिनों घर मे किसी बात को लेकर विवाद होने पर गुस्से में जहर का सेवन कर लिया था. गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक बलसाय शराब पीने का आदि था. शराब सेवन के बाद हमेशा घर में विवाद करता था. पत्नी व बहु द्वारा शराब न पीने का समझाने पर जहर का सेवन कर लिया. अनान-फानन में उसे सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया.जहां दो दिनों तक इलाज के बाद आज उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।