छत्तीसगढ़ में IAS और IPS ऑफिसर्स का हुवा तबादला, बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टर सहित इन जिलों के sp बदले
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने बड़ा बदलाव किया है। एसपी और एएसपी की प्रदेश में में नई नियुक्ती हुई है। 3 एसपी और 2 एएसपी को नई जिम्मेदारी मिली है। इसी क्रम में बिलासपुर में अवनीश शरण, रायगढ़ कार्तिकेय गोयल कलेक्टर होंगे। इसी तरह मोहित गर्ग राजनांदगांव, रामगोपाल गर्ग दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला कोरबा के एसपी होंगे। इसके अलावा बिलासपुर में अर्चना झा और दुर्ग में अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ASP) बनाया गया है। इफ्फत आरा को खाद्य विभाग का विशेष सचिव के साथ मार्कफेड, नॉन के एमडी की जिम्मेदारी दी गई है।