पत्थलगांव व कोतबा क्षेत्र में अलग अलग हादसों के कारणों से दो ग्रामीणों की मौत, पुलिस शव का पंचनामा कर किया परिजनों को सुपुर्द
पहला मामला घर के बरामदे में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के झिमकी में 40 वर्षीय युवक ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है । दरअसल ग्राम पंचायत झिमकी निवासी चेतू राम कोरवा पिता कंदन राम कोरवा के परिवार में छठी कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच घर में कार्यक्रम के दौरान चेतू राम हरिया शराब सेवन कर घर में आया. वही शराब पीने को लेकर पति पत्नी में विवाद होने लगा. इसी बीच चेतू की पत्नी ने घर से निकलकर अपने बहन के घर में जाकर सो गई. इसी बीच युवक चेतू राम ने सिंगार पेड़ के छिलका से घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सुबह जब मृतक के पत्नी घर आई तो पति को फांसी पर झूलते देख रोने लगी. परिजनों ने घटना की सूचना कोतबा पुलिस को दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
दुसरा मामला कुडकेल खजरी में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत कुड़केल खजरी मंदिरपारा में एक मंदिर में बिजली सुधार कार्य करने के दौरान दौरान करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है की ग्राम कुड़केल खजरी निवासी मतले राम भगत , पिता सबियार भगत उम्र 50 वर्ष मंदिर में बिजली सुधार कार्य करने के दौरान करेंट के चपेट में आय गया. बताया जाता है कि मंदिर में दो दिनों से बिजली गुल था. जहां मतले राम बिजली का काम जानता था. वही मंदिर में बिजली सुधार कार्य करने के दौरान करेंट प्रभावित तार के चपेट में आ गया.जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानिय लोगों ने अनान फानन में सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है