अग्र मैराथन दौड़ में सांझी मित्तल व सरल अग्रवाल ने मारी बाजी, रंगीलो मारो ढोलना" गाने में पूर्वी अग्रवाल ने मचाई धूम
पत्थलगांव। पत्थलगांव अग्रसेन जयंती के 7 तारीख से लेकर 15 तारीख का होने वाले प्रोग्राम में अग्र समाज के महिला ,बच्चे, पुरुष, बालिकाएं बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे है वही 100 से भी ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है ।अग्र डांस बेटल प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस के परफॉर्मेंस देकर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया वहीं अग्र बेटल डांस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को बच्चों के एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस को लेकर निर्णय करने में काफी मस्कक्त करनी पड़ी जहां अग्र डांस बैटल के कक्षा 3 से 5 तक के प्रतियोगिता में रूही गर्ग आयुष गर्ग प्रथम स्थान, निर्भय विकास अग्रवाल दूसरा स्थान ,काजल मित्तल पवन मित्तल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।वहीं 8 से ऊपर के वर्ग में पूर्वी अग्रवाल ने अपने हरियाणवी डांस कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया इसके साथ ही उन्होंने पहला स्थान बनाया दूसरे स्थान पर सार्थक अग्रवाल ने अपना डांस का जलवा भी खेलते हुए अपना स्थान कायम किया तीसरे स्थान पर अनुष्का अग्रवाल रही ।
आज सुबह अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया अग्र मैराथन दौड़ को लेकर अग्र समाज के सैकड़ो लोगों ने अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए सामाजिक एकता का परिचय दिया अग्र मैराथन प्रतियोगिता को अग्रवाल समाज संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल , अग्रवाल सभा उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल , अग्रवाल नवयुवक समिति अध्यक्ष हैप्पी गर्ग ने प्रतियोगिओंको हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।अग्र मैराथन प्रतियोगिता मेबालिकावर्ग सांझी मित्तल पहला दुसरा निष्ठा अग्रवाल तीसरा आन्या अग्रवाल महिला वर्ग में पहला पुजा कल्लू मिक्सचर ,दुसरा पिंकी देवेश अग्रवाल ,तीसरा कविता गोपाल गोयल बालक, पुरुष वर्ग में पहला सरल दिनेश गोयल, दुसरा केशव सुरज ओम मशाला ,तीसरा हर्ष राजेश अग्रवाल ग्लास रहे।
निशान लगाओ प्रतियोगिता में जितेंद्र अग्रवाल प्रथम ,आलोक अग्रवाल दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे अग्रसेन भवन में आगामी दिनों में होने वाले "रक्तदान महादान "को लेकर भी युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है जहां शतक से भी ज्यादा यूनिट रक्त डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल नवयुवक समिति अपना दिन रात मेहनत में लगी हुई है ।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ने कहा कि "रक्तदान महादान" में पत्थलगांव अग्र समाज द्वारा इतिहास रचते हुए शतक से भी ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट किया जाने का लक्ष्य रखा गया है हमारे द्वारा दिया गया एक-एक बूंद रक्त किसी गंभीर मरीज के लिए जीवन देने के लिए महत्वपूर्ण संजीवनी का काम करेगा।