अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर महाभारत के पात्र बनो प्रतियोगिता में कन्हैया अग्रवाल और ग्रुप में मारी बाजी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर महाभारत के पात्र बनो प्रतियोगिता में कन्हैया अग्रवाल और ग्रुप में मारी बाजी

अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर महाभारत के पात्र बनो प्रतियोगिता में कन्हैया अग्रवाल और ग्रुप में मारी बाजी

शकुनि के पासे के साथ द्रोपती का चीर हरण का चित्रण बखूबी पेश किया





पत्थलगांव। अग्रसेन जयंती समारोह में सप्ताह भर तक चलने वाले खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं अपने चरम पर पहुंच रही हैं जहां हर रोज खेलकूद की प्रतियोगिताएं संपन्न की जा रही है रात्रि में अग्रसेन भवन में आगरा डांस प्रतियोगिता एवं महाभारत के पत्र बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने अपनी कलाकार का कलाकारी का अद्भुत नमूना पेश किया सार्थक ग्रुप एवं निधि ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया कवच कुंडल दान सूर्यपुत्र कर्ण की पहचान का भी कलाकारों ने बखूबी पेश किया वही ओपन चैलेंज डांस प्रतियोगिता में राशि और ग्रुप ने पहला स्थान दूसरे स्थान पर रही वही मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में भी शुभांगी सौरभ गोयल पहले आंचल सिद्धांत अग्रवाल दूसरा एवं युक्ति मुकेश अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही माकटेल बनाओ प्रतियोगिता में श्वेता अंशु गोयल ने पहला ,सोनिया श्याम अग्रवाल ने दूसरा ,नैना आलोक अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं निशान लगाओ प्रतियोगिता, स्लो स्कूटी प्रतियोगिता ,माकटेल बनाओ प्रतियोगिता में भी महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।अग्रवाल ने युवक समिति के युवा सदस्य दिन-रात मेहनत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।

कल अग्रसेन अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें अग्र समाज के सभी वर्ग के बालक ,बालिकाएं ,महिला पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं एवं अपनी सामाजिक एकता का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं।





Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom