पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एनएच 43 मार्ग पर फुलेता चौक के पास अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर, मौके से वाहन सहित फरार, यातायात पुलिस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एनएच 43 मार्ग पर फुलेता चौक के पास अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर, मौके से वाहन सहित फरार, यातायात पुलिस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एनएच 43 मार्ग पर फुलेता चौक के पास अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर, मौके से वाहन सहित फरार, यातायात पुलिस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव




पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एनएच 43 मार्ग पर फुलेता चौक के समीप सोमवार को लगभग 5 बजे के आसपास सड़क पर पैदल चल रहे मंगारी निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में युवक के सिर एवम मुह से लगातार खून निकल रहा था और उसके पैर के दो से तीन उंगली कटने की खबर है। इसकी सूचना तत्काल लोंगो ने यातायात पुलिस को दी उसके पश्चात पत्थलगांव की यातायात पुलिस अपने दल के साथ वहां पहुंची और उसे अपने वाहन के द्वारा पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक का नाम धनमत विश्वकर्मा पिता चिरु राम निवासी मंगारी थाना सीतापुर का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक घायल को मौके पर ही छोड़ कर वाहन सहित भाग निकला। यातायात पुलिस के प्रधानारक्षक अशोक कुमार, आरक्षक रामेश्वर शतरंज, आरक्षक प्रताप तिग्गा, आरक्षक सिलनेश एक्का ने घायल युवक को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom