पत्थलगांव नगरपंचायत क्षेत्र के पीडीएस दुकान में चोरो ने किया हाथ साफ, संचालक ने दी थाने में सूचना, कड़ी कार्रवाई करने की मांग
पत्थलगांव। पत्थलगांव में अज्ञात चोरों ने गरीबो के राशन को फिर निशाना बनाया है। pds की दुकान में चोरी होने के बाद संचालन कर्ता ने चोरी हुई राशन की सूचना पत्थलगांव थाने में दी है और उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
थाने में सूचना दी है कि मैं अंकित शर्मा पिता ज्ञान प्रकाश शर्मा उम्र 36 वर्ष पता- वार्ड क्रं.08 त्रिपाठी काम्पलेक्स के पीछे का निवासी हूं। मेरे द्वारा नगर पंचायत के वार्ड क्रं.12 पुरानी बस्ती स्कूल के पास P.D.S. दुकान का संचालन किया जाता है। जिसमें दिनांक 21.10.2023 की रात 12.00 AM से 1.00 AM के मध्य अज्ञात युवकों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे शक्कर एवं चावल का बोरी चोरी किया गया। स्टाक चेक करने पर 1 बोरी चावल एवं 2 बोरी शक्कर चोरी होना पाया गया। चोरी हुए चावल एवं शक्कर का कुल कीमत 2,179 रूपये है। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की कृपा करें। और उनपर कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।