अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदखुशी, पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में ग्राम बटुराबहार निवासी 17 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों की वजह से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयनाथ यादव पिता लोहार साय यादव पत्थलगांव थाने में करीब 11 बजे आकर सूचना दी की मनीष यादव पिता जगदीश यादव उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बटुराबहार साजन चौक के पास बेर के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक मनीष करीब रात्रि 8:00 बजे खाना खाकर घर से निकला था, जो रात 10:00 बजे तक घर नहीं आया। जिसकी बस्ती की ओर जाकर पता तलाश की जा रही थी और उस वक़्त उसका पता नही चला। सुबह करीब 7:00 बजे सुबह साजन चौक पर स्थित बेर पेड़ पर लोगों की नजर पड़ी, जहां उसका शव लटका हुआ था । इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई, परिजनों ने वहां जाकर देखा तो शव मनीष यादव का ही लटका हुआ था। हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था। इस घटना की सूचना पत्थलगांव थाने में दी गई, सूचना के बाद पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे कार्रवाई में जुटी है।