अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत, पत्थलगांव पुलिस मर्ग कम कर आगे की कार्रवाई में जुटी
पत्थलगांव नगर के समीप पूरन तालाब के पास तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक के परखच्चे उड़ गये, परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर एवम मर्ग कायम करते हुवे आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पत्थलगांव थाना क्षेत्र के महुआ टिकरा निवासी संजय कुजूर पिता मंगल साय उम्र 39 वर्ष के रूप में हुवा है। बताया जा रहा है की मृतक संजय पत्थलगांव से पैसा निकाल अपने ससुराल फुलेता काम मे लगे लेबरों को पेमेंट करने गया हुआ था। घर वापसी के दौरान रात 11:00 बजे लगभग घर पहुंचने ही वाला था कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट पर आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और आगे की कार्रवाई में जुट गई।