छापामारी की कार्रवाई करते हुवे वन विभाग ने घर से हजारों रुपये के इमारती लकड़ी के चिरान किया जब्त, लकड़ी व्यवसाय करने वालों में हड़कंप
पत्थलगांव। पत्थलगांव वन विभाग द्वारा मंगलवार को विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम बटुराकछार में छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें हजारों रुपए की इमारती लकड़ी जब्त किया गया। वहीं जब्ती की कार्रवाई करते हुवे व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुवे जुर्माना लगाया गया है।
पत्थलगांव रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम बटुराकछार में विभागीय टीम द्वारा सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें शिवधर यादव के मकान से हजारों रुपए कीमत की इमारती लकड़ी, साल सागौन का पल्ला पाया गया। जिसकी कीमत लगभग 36 हजार की बताई जा रही है, इस पर कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक राशि का जुर्माना लगाया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व शिवधर यादव के यहां से पुलिस ने 35 किलो गांजा जप्त करते हुए जेल का रास्ता दिखाया है। आज फिर वन विभाग के द्वारा इस घर से लकड़ी जप्त किया है।