सीतापुर पुलिस ने पिकअप वाहन से 19.1 KG गांजा सहित तीन आरोपी को पकड़ा, न्यायायिक हिरासत में भेजा जेल
पत्थलगांव । सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में पिकअप में 19.100 ग्राम गांजा के साथ आरोपी तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सीतापुर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है । तीनों आरोपित पत्थलगांव थाने के सूरजगढ़ निवासी बताए गए है ।सीतापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिला कि महेशपुर बाजारडांड़ के समीप से पिकअप में गांजे लेकर अम्बिकापुर ले जाया जा रहा है । जहां पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ लिया. पिकअप की तालाशी लिए जाने पर उसमें रखें करीब 19.100 किलोग्राम गांजे बरामद किया । वही पिकअप में सवार तीनो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर सभी ने अपना जुर्म कबूल किया । पुलिस ने रामसुंदर चौहान पिता लोहरा राम चौहान उम्र 46 वर्ष, निरंजन चौहान पिता कृरतू राम चौहान उम्र 46 वर्ष, रामकरण चौहान पिता रंगलाल चौहान उम्र 23 वर्ष तीनो निवासी सूरजगढ़ को गिरफ्तार कर अपराध धारा NDPS एक्ट 20 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।