जोगपाल स्कूल में स्पोर्ट्स सेरेमनी का आयोजन, खेलों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जोगपाल स्कूल में स्पोर्ट्स सेरेमनी का आयोजन, खेलों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित

जोगपाल स्कूल में स्पोर्ट्स सेरेमनी  का आयोजन, खेलों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित



 दिनांक 4.11.2023 दिन शनिवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल में खेलों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया । जोगपाल के विद्यार्थी नेशनल ,इंटरनेशनल लेबल पर अपनी प्रतिभा का लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए स्कूल मैनेजमेंट ने इन बच्चों को सम्मानित करने के लिए  एक सेरेमनी आयोजित  की, जिसमें सभी बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । अंडर-19 में अंडर-19 में कक्षा 12वीं कक्षा 12वीं के आर्यन पटेल के पिता श्री राजेश पटेल (कराटे),तरंग तुषार टोप्पो, पिता श्री लिनियुश टोप्पो (एथलेटिक्स वेटलिफ्टिंग ), अंडर 17 में आकाश यादव, पिता श्री संतोष यादव (कुश्ती), वालिनी सिंह, पिता श्री संतोष कुमार सिंह(कुश्ती), आदिति अग्रवाल, पिता श्री प्रमोद अग्रवाल(कुश्ती) परमजीत कौर भाटिया, पिता श्री धर्मवीर सिंह भाटिया(कुश्ती), मयंक बारिया, पिता श्री कमलेश्वर बारिया(एथेलेटिक्स), हर्ष नायक, पिता श्री सुशील कुमार नायक(एथेलेटिक्स), समीर नेताम, पिता श्री संतोष नेताम(एथेलेटिक्स), सौम्या मिश्रा, पिता श्री नारायण मिश्रा(वेटलिफ्टिंग), निश्चल अग्रवाल, पिताश्री नरेश अग्रवाल (वेटलिफ्टिंग ),  भवानी राठिया, पिता श्री रवि शंकर राठिया(वेटलिफ्टिंग) भास्कर पाठक, पिता श्री मनोज पाठक(कुश्ती) सक्षम गुप्ता, पिता श्री नीरज गुप्ता(शतरंज), अंडर 14 में क्रमशः प्रकाश यादव पिता श्री संतोष यादव(कबड्डी) चित्रांश डेहरिया, पिताश्री खगेश्वर डहेरिया ( कबड्डी) सरिता भगत, पिता श्री पीतांबर भगत (कबड्डी), नमन महंत पिता श्री वीरेंद्र महंत (कुश्ती )आकाश डहेरिया, पिता श्री खगेश्वर डेहरिया (कुश्ती) प्रतीक पैंकरा, पिता श्री जगदीश कुमार (कुश्ती) मयंक सिंगल, पिताश्री अरुण सिंघल (कुश्ती) भूमिका खुंटिया निर्मल कुमार खुंटिया(कुश्ती), नीलांशु मयंक नाग, पिता श्री आनंद नाग( कुश्ती ),कशिश इंदवार स्वर्गीय मिथिलेश इंदवार (कुश्ती)भावना पाठक, पिताश्री मनोज पाठक, (कुश्ती) शामिल रहे। इन बच्चों ने राज्य ,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया । मुख्य अतिथि  पत्थलगांव थाना प्रभारी माननीय श्री धीरेंद्र दुबे जी थे। इन सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के शुभ हाथों मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन का महत्व  समझाया और उनको जीवन में आगे बढ़ने के बहुत सारे सुझाव दिए ।  इस कार्यक्रम में  विद्यालय के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल जोगेंदर मेहर, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, शिक्षक, शिक्षिकाएं,  अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी कार्यक्रम अच्छे से सम्पन्न हुए।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom