2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, चुनाव को लेकर पत्थलगांव पुलिस एवम सुरक्षाकर्मीयों ने निकाला फ्लैग मार्च, बिना किसी डर के मतदान करने का दिया संदेश
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ राज्य में द्वितीय चरण विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। वहीं पुलिस,प्रशासन एवम ड्यूटी में आये सुरक्षाकर्मीयों की ओर से भी पुख्ता तैयारियां कर ली गई है। पुलिस, प्रशासन एवम सुरक्षाकर्मीयों में फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से अपील है कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी के तहत शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया।
आगामी निर्वाचन को देखते हुए आदर्श आचार संहिता व शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पत्थलगांव पुलिस, प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो शहर के मुख्यमार्ग चौक चौराहों से होते हुवे निकाला गया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूरी कराने को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन सजग है। पुलिस प्रशासन लगातार अवैध कारोबार, तस्करी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।
इसी क्रम में लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें। उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने आह्वान किया। एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की ताकत दिखनी चाहिए। विधानसभा चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस फोर्स का डर, पुलिस की वर्दी की ताकत दिखानी होगी। चुनाव को प्रभावित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
नगर के थाना निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे का कहना है कि यहां 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है। यही वजह है कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी है। पुलिस लोगों को संदेश दिया है कि वे भयमुक्त होकर बिना किसी लालच और डर के वोट डालें।चुनाव में प्रसासन की जिम्मेदारी है कैसे चुनाव को भय मुक्त और शांति पूर्वक कराया जाये ,बिना किसी दंगे के चुनाव को निपटाया जाये भयमुक्ति माहौल में मतदान करना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इस फ्लैग मार्च के जरिये लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करने का आह्वान किया है।