सड़क हादसा:- टीबीसीएल कम्पनी की सड़क निर्माण में लगी टैंकर के चपेट में आने से बस के इंतजार में बैठी बुजुर्ग महिला की मौत
पत्थलगांव। एनएच 43 के निर्माण करने वाली tbcl कम्पनी की डीजल सप्लाई करने वाली टैंकर के चपेट में आने से बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। हादसा इतना ख़ौफ़नाक था कि बुजुर्ग महिला का सर धड़ से अलग हो गया। फिरहाल पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव कांसाबेल नेशनल हाईवे के बीच बिलडेगी के पास आज मंगलवार की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे सड़क निर्माण में लगी टीबीसीएल कम्पनी के टैंकर की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी होकर बस का इन्तजार कर रही बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बुजुर्ग महिला का सिर शरीर से अलग होकर छटक गया, मृत्तिका का पहचान सनीयारो पैकरा पति चमरसाय पैकरा निवासी चंदरपुर के रूप में हूआ है।