बुजुर्ग महिला की मौत की घटना के बाद परिवार संग लोगों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा, सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस मौके पर, लोगों को समझा बुझाकर शांत करने में लगी
पत्थलगांव। पत्थलगांव कांसाबेल एनएच 43 बिलडेगी में हुवे सड़क हादसे में बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं उसकी बहु भी घायल हो गई जिसे कांसाबेल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार संग लोगों ने हाईवे 43 जाम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन मामला शांत करवाने में लगी है वही ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर खबर लिखे जाने तक अड़ी हुई है।
विदित हो कि आज करीब 11.30बजे 43 के निर्माण करने वाली tbcl कम्पनी की डीजल सप्लाई करने वाली टैंकर के चपेट में आने से बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। हादसा इतना ख़ौफ़नाक था कि बुजुर्ग महिला का सर धड़ से अलग हो गया। मृत्तिका की पहचान सनीयारो पैकरा पति चमरसाय पैकरा 55 वर्ष निवासी चंदरपुर के रूप में हूआ है।