छत्तीसगढ़ के पहले चरण में पूर्व सीएम सहित दो कॉंग्रेस के नेता कल नही दे पाये अपने आप को वोट, दो तो कल मतदान भी नही कर पाये
वोटिंग के पश्चात रमन सिंह बोले-20 में से 18 हम जीत रहे पार्टी कार्यालय में मना जीत का जश्न, हुई आतिशबाजी, कार्यकर्ताओं ने गाया भाजपा आवत है... गीत
छत्तीसगढ़ राज्य की पहले चरण की 7 नवम्बर को 20 सीटों पर कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य आज ईवीएम में कैद हो गया है। इसी बीच वहां के प्रत्याशी होने के बावजूद कुछ नेता अपने आप को ही वोट नही दे सके। क्योकि उनका वोट अन्य स्थान पर है। 2 वर्तमान सरकार के प्रत्याशी होकर भी अपना वोट प्रथम चरण के लिए डाल नही पाये। इन दिग्गजों में वर्तमान सस्ता पर आसीन सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के 4 पूर्व मंत्री सहित अन्य शामिल हैं। इन दिग्गजों में दो नाम ऐसे हैं जो आज खुद को वोट नहीं दे पाए हैं।
पहले चरण के जो दो दिग्गज प्रत्याशी खुद को वोट नहीं दे पाए उनमें पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का है। वहीं, दूसरा नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर का है और तीसरा नाम राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन का है। तीनों नेता आज खुद को वोट नहीं दे पाए। डॉ. रमन ने तो फिर भी मतदान किया, लेकिन अकबर और देवांगन तो आज मतदान भी नहीं कर पाए।
अपने गृह जिला कवर्धा में मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते भाजपा के राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
दरअसल डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं, लेकिन उनका और उनके पूरे परिवार का नाम कवर्धा की मतदाता सूची में है। चूंकि कवर्धा डॉ. रमन का गृह जिला है। इस वजह से डॉ. रमन और उनका पूरा परिवार कवर्धा में ही मतदान करता है। वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद अकबर कवर्धा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, लेकिन वे रायपुर वोटर हैं। इस वजह से वे आज मतदान ही नहीं कर पाए। रायपुर में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं गिरीश देवांगन भी राजनांदगांव के वोटर नहीं है, इसिलए वे भी आज वोट नहीं दे पाए।
रमन सिंह बोले-20 में से 18 हम जीत रहे आतिशबाजी हुई कार्यकर्ताओं ने गाया भाजपा आवत है... गीत
भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के बाद जीत का जश्न मनाया है। पार्टी दफ्तर में दिवाली सा माहौल दिखा। रायपुर के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में इस प्रकार आतिशबाजी की गई हो मानों भाजपा ने जीत हासिल कर ही ली हो। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह यहां मीडिया से चर्चा करने पहुंचे। दावा किया कि जिन 20 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से 18 पर तो हम जीत हासिल कर रहे हैं। रमन सिंह के इस दावे पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे, पिछले विधानसभा चुनाव में 20 में से 17 सीटों पर हम थे और इस बार 18 या 19 सीटों पर आने की संभावना है।