अज्ञात चोरों ने किया मंदिर की दानपेटी की चोरी, मंदिर के पुजारी ने पत्थलगांव थाने में की लिखित शिकायत दर्ज, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के तमता स्थित जगन्नाथ मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर 18 नवम्बर शनिवार की रात चोरों ने पैसे की चोरी कर ली। मंदिर पुजारी ने पत्थलगांव थाने में लिखित शिकायत की है। शिकायत के बाद पत्थलगांव पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के जुट गई है।
मंदिर के पुजारी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि प्रति, श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) विषय:- जगन्नाथ मंदिर तमता में दिनांक 18/11/2023 रात में चोरी होने के संबंध में। महोदय, मैं प्रार्थी प्रमोद वैष्णव पिता स्व. कृष्णा चन्द्र वैष्णव उम्र 48 वर्ष साकिन तमता थाना पत्थलगांव का निवासी हूं। मैं जगन्नाथ मंदिर का पुजारी हूं। दिनांक 18/11/2023 को पूजा पाठ कर के 8.00 बजे अपने घर सोने चले गया। उसके बाद सुबह 4.00 बजे मंदिर आया तो देखा कि मंदिर का सभी ताला टुटा हुआ मिला जिसमें से दान पेटी गायब था। आसपास जगन्नाथ मंदिर के अगल- बगल खोजबीन करने पर बाउण्डरी के बाहर खाली पेटी ताला टुटा हुआ मिला जिसमें अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी से लगभग 15000 रूपये चोरी कर ले गया है। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि अज्ञात चोर के विरुद्ध FIR दर्ज करने की कृपा करे। और अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।