पत्थलगांव व्यवसायी के बाद रायगढ़ के दवा व्यवसायी से कैश बरामद, कोतबा चौकी का मामला, कैश के साथ मारुति ईको जप्त, पुलिस ने कहा नहीं हैं,रुपये का वैधानिक दस्तावेज,जांच में जुटी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव व्यवसायी के बाद रायगढ़ के दवा व्यवसायी से कैश बरामद, कोतबा चौकी का मामला, कैश के साथ मारुति ईको जप्त, पुलिस ने कहा नहीं हैं,रुपये का वैधानिक दस्तावेज,जांच में जुटी

पत्थलगांव व्यवसायी के बाद रायगढ़ के दवा व्यवसायी से कैश बरामद, कोतबा चौकी का मामला, कैश के साथ मारुति ईको जप्त, पुलिस ने कहा नहीं हैं,रुपये का वैधानिक दस्तावेज,जांच में जुटी




कोतबा :-कोतबा चौकी में दवा  व्यवसायी के मारुति इक्को गाड़ी से कोतबा पुलिस ने 2 लाख 63 हजार रुपये जप्त करने में सफलता हासिल की है.पुलिस के मुताबिक दवा व्यवसायी से जप्त रुपये के संबंध में वैधानिक कागजात मांगे जाने पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उसे जप्ती की कार्यवाही कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह मामला अभी दोपहर लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारुति इक्को वाहन क्रमांक CG13 AX 0332 जो कोतबा मार्ग से होते हुये लैलूंगा की ओर जा रही थी.इसी दरम्यान कोतबा चौकी के सुरंगपानी में बनाये गये चेकपोस्ट में पुलिस टीम सहित अन्य अधिकारियों ने वाहन की जांच की जिससे अलग-अलग दर्जनों बंडलों में 500,200 और 100 के नोटों के बंडल प्राप्त हुये। व्यवसायी से रुपये के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नही करने के कारण उसे आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मामला मानते हुए जप्ती की कार्यवाही की गई है।

चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि आदर्श आचार सहिंता के दौरान कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक राशि वैधानिक दस्तावेज के बगैर कहीं भी नही ले जा सकता। ऐसी स्थिति में उसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन के मामले में जप्ती की कार्यवाही की जाती है।

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही पत्थलगांव के एक व्यवसायी से लाखों रुपये जप्त किये गए थे। पकड़े गए व्यवसायी रायगढ़ के दवा व्यवसायी बताये जा रहें है।इस कार्य में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी नारायण साहू, प्रधान आरक्षक 689 विनोद केरकेट्टा, आरक्षक 657 मानसी कुंजाम की अहम भूमिका रही।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom